समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16दिसंबर। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सरकार ने अस्थायी तौर पर पुरानी व्यवस्था को लागू कर दिया है। ज्ञात हो की सीडीएस का पद दो साल पहले ही बना था, इससे पहले देश में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी हुआ करती थी। जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अस्थायी तौर पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पदभार दिया गया है। बता दें कि चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं।
ज्ञात हो कि सीडीएस का पद बनने से पहले चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ही तीनों सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन का काम करती थी। जैसा कि हम बता चुके हैं, इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं. जनरल एमएम नरवणे तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए उन्हें इस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।