समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर। ओमीक्रॉन के बढ़ रहे खतरे के बीच देश में अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। केरल में बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में केरल में एक दिन में 11,268 बत्तखों को मार दिया गया है। केरल के कोट्टायम जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। ऐसे में प्रशासन द्वारा अब बत्तखों को मारा जाने लगा है।. जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है इस क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में बत्तखों और पक्षियों को मारा जा रहा है।
बता दें कि पशुपालन विभाग द्वारा रैपिड रिस्पॉन्स टीम इस मामले की देखभाल कर रही है. मारे गए बत्तखों को जलाने का काम जारी है. बत्तखों को मारने व उन्हें जलाने का काम तेजी से जारी है. अयमानम, कल्लारा और वेचुर पंचायत क्षेत्रों में 11,268 बत्तखों को जान से ममार दिया गया है और उन्हें जलाया जा रहा है।
वहीं अलाप्पुझा के नेदुमुडी और करुवट्टा में कुल 18000 बत्तों को मारकर जला दिया गया है. बुधवार के दिन नेदुमुडी में 2022 बत्तखों को जान से मार दिया गया।