समग्र समाचार सेवा
मध्य प्रदेश, 17 दिसंबर। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक स्कूल की ऑनलाइन क्लासेज में भाग लेने के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट होने से एक 15 वर्षीय लड़का घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में हुई। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र रामप्रकाश भदौरिया स्कूल की ऑनलाइन क्लासेज कर रहा था, तभी अचानक मोबाइल फोन फट गया। नागोड पुलिस थाने के इंस्पेक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि राम प्रकाश के जबड़े में चोट आई है। घटना के समय वह अपने घर पर अकेला था क्योंकि उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम के लिए बाहर गए हुए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल में हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि राम प्रकाश के पड़ोसी उसके घर पर यह देखने के लिए दौड़ पड़े कि वहां क्या हुआ है। इसके बाद राम प्रकाश को सतना जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया।