समग्र समाचार सेवा
कराची, 18दिसंबर। पाकिस्तान के कराची में आज दोपहर बाद एक बिल्डिंग में विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल है। सोशल मीडिया पर सामने आए विस्फोट के फुटेज में एक क्षतिग्रस्त इमारत और जमीन पर पड़ा मलबा दिखाई दे रहा है। विस्फोट स्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को भी देखा जा सकता है। लोगों को मलबा हटाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है।
पाकिस्तानी मीडिया में सामने आई खबरों के मुताबिक, कराची के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में आज दोपहर बाद एक इमारत में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. कराची पुलिस के प्रवक्ता के एक बयान के अनुसार, कराची के शेरशाह इलाके में परचा चौक के पास शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।