सीएम नीतीश का दावा- अभी बिहार तक नही पहुंचा ओमिक्रॉन, आएगा तो भी हम तैयार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 20दिसंबर। दिल्ली-महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों में जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए दूसरे राज्य में भी अलर्ट रहने की लगातार चेतावनी दी जा रही है। इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे राज्य में अभी तक कोई भी ओमिक्रोन का केस नहीं है और अगर आएगा भी तो राज्य में सतर्कता बरती जा रही है। हम तैयार हैं…ओमिक्रॉन से निपटने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. हालांकि अबतक इसका कोई मामला नहीं आया हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि क्या आप नहीं जानते, राज्य में प्रतिदिन सबसे अधिक कोरोना की जांच हो रही है. बिहार में 5 लाख से अधिक कोविड-19 के लिए जांच किए जा रहे हैं।

बिहार में रोजाना 6 से 18 तक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं और कोरोना से मौत की खबर नहीं है. पिछले 24 घन्टे में राज्य में जहां दो संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है वहीं कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं. बिहार में फिलहाल कोरोना के 85 एक्टिव मरीज हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 1,67,405 लोगों की जांच हुई. 24 घंटे में 6 नए मामले आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा पटना में 4 और सीवान के अलावा वैशाली में 1-1 नए संक्रमित मिले हैं. अभी भी पटना में सबसे अधिक 58 एक्टिव मामले हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.