समग्र समाचार सेवा
धर्मशाला, 20 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। मैकलोडगंज स्थित दलाई लामा के आवास पर एक घंटे तक चली बैठक।
दलाई लामा ने 15 दिसंबर से जनता से मिलना शुरू कर दिया है। जनता के साथ उनकी बातचीत 2020 में कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद निलंबित कर दी गई थी।
बैठक के बाद निर्वासित तिब्बती सरकार के अध्यक्ष पेन्पा त्सेरिंग, उनके मंत्रिमंडल और निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष सोनम टेम्पल ने भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।
इस बैठक में तिब्बत मामले को लेकर भी चर्चा हुई। मोहन भागवत ने तिब्बत के प्रति चीन के रुख को लेकर बातचीत की। धर्मगुरु दलाईलामा ने अफगानिस्तान, सीरिया और ईराक में हो रहे मानवीय मूल्यों के हनन पर विचार साझा किए। इस मुलाकात के बाद 11 बजे की फ्लाइट से सरसंघचालक मोहन भागवत लौट गए। कांगड़ा के दौरे के दौरान मोहन भागवत कई बैठकों में शामिल हुए।
बता दें कि इस समय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और धर्मशाला के पांच दिवसीय दौरे पर है।