समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ़, 22दिसंबर। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं. कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी कई पाबंदियों का ऐलान किया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जिन लोगों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें 1 जनवरी के बाद सार्वजनिक स्थानों पर जाने की इजाजत नहीं होगी। वैक्सीन की दोनों डोज लिये बिना मैरिज हॉल, होटल, बैंक, किसी भी मॉल, कोई भी सरकारी कार्यालय और बसों में जाने पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारों की तरफ से कई पाबंदियों का ऐलान किया जा रहा है।
बता दें कि हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के 43 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 मरीज की जान चली गई. इस दौरान 17 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 7,72,271 है और 7,61,952 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में फिलहाल 257 एक्टिव मामले हैं और 10,062 लोगों की जान जा चुकी है।
इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो। DDMA ने जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है. जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क पहनें।