हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबरों पर बोले भाजपा अध्यक्ष, ऑल इज वेल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 25 दिसंबर। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया। कौशिक ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के मंत्री पद से इस्तीफे की मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि “ऑल इज वेल।”

बता दें कि आज आशंका जताई जा रही थी कि रावत कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। एएनआई ने कांग्रेस से अपने एक सूत्र के हवाले से बताया कि मंत्री ने हाल के दिनों में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के साथ कई बैठकें की हैं।

रावत अपने निर्वाचन क्षेत्र कोटद्वार के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए “सरकारी निष्क्रियता” को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नाराज चल रहे थे। इसी को लेकर रावत ने राज्य कैबिनेट की बैठक से वॉकआउट कर दिया था जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
लेकिन भाजपा प्रमुख मदन कौशिक ने रावत के इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह “अफवाहें” है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.