अंडर-19 एशिया कप मैच: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा 238 रन का लक्ष्य, आराध्य यादव ने बनाए सर्वाधिक 50 रन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25दिसंबर। भारत ने अंडर-19 एशिया कप मैच में चिर प्रतद्विंद्वी पाकिस्तान के सामने जीतने के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने भारत को 49 ओवर में 237 रनों पर समेट दिया। भारत की तरफ से आराध्य यादव ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 46 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से सैयद जीशान जमीर ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 96 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। पिछले मैच के हीरो हरनूर सिंह को छोड़ कर भारत का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर पूरी तरफ विफल रहा। इसके बाद कौशल तांबे और आराध्य के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कौशल तांबे ने 32 रन बनाए। उनके अलावा राजवर्धन हनगरगेकर ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 30 रन बनाए।
भारत ने अंडर 19 एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। भारत ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 15 रनों से मात दी थी। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरनूर के शतक और कप्तान यश धुल के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने यूएई को 34.3 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट कर दिया।
Here are how things stand at the halfway mark.
Follow the second innings here – https://t.co/Xs3hKfw8wv#ACC #U19AsiaCup #INDVPAK #AFGVUAE #BANVKUW pic.twitter.com/hdY8ZNB2oq
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 25, 2021