समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 27दिसंबर। देश में कोरोना के नए ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना के इस नए वेरिएंट के लगभग 600 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड में आ गई हैं। दिल्ली, यूपी, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है। इन सबके बीच उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया. सराकरी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, नाइट कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं संचालित रहेंगी. सभी चिकित्सा कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य अस्पताल सहायता सेवाओं के लिए परिवहन की अनुमति होगी. तेल और गैस क्षेत्र, जिसमें उत्पादों का उत्पादन, परिवहन, वितरण, भंडारण और फुटकर बिक्री होगी।