भारत में ओमिक्रान का आंकड़ा हुआ 1200 के पार, बिहार, यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात में सख्त पाबंदिया लागू

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर। कोरोना वायरस के अब तक के सबसे संक्रामक वेरिएंट ओमीक्रोन अब तक 100 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है। कई देशों में यह कोरोना की नई लहर भी पैदा कर चुका है। भारत में भी ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और तीसरी लहर की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। गुरुवार शाम तक देश में ओमीक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के करीब पहुंच गया है। ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम राज्यों और शहरों में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमण के 198 मामले आए हैं, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 49 दिनों के बाद ऐसा हुआ है कि कोविड-19 के 13 हजार से ज्यादा नए मामले आए।

ओमिक्राल के खतरे को देखते हुए बिहार, यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे कई राज्यों में सख्त पाबंदिया लागू है जिनमें नाइटकर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकाल के अन्य नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.