दिल्ली-NCR और यूपी समेत देश के कई राज्यों में शीतलहर से कांपे लोग, कई राज्यों में बारिश की भी संभावना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जनवरी। देश के कई राज्यों में बारिश के कारण शीतलहर ने कोहराम मचा दिया है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जो नए साल में भी जारी है।उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में कई मैदानी इलाकों में बारिश (Rain) ने ठिठुरन बढ़ाने का काम किया है. राजधानी दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, सूर्य के दर्शन या तो हो नहीं रहे या सूर्य दिख भी रहे हैं तो धूप में बिल्कुल भी गर्माहट नहीं है. उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की कई इलाकों में शीतलहर से लोग पहेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी सोमवार 3 जनवरी तक शीतलहर से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.