उत्तराखंड: नवोदय विद्यालय में एक साथ मिले 85 छात्र कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 2जनवरी। उत्तराखंड के नैनीताल के सुयालबाड़ी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 85 छात्रों के संक्रमित पाए जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ऐसे में स्कूल के बच्चों को फिलाहल आईसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि अबतक कुल 96 बच्चों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. वहीं इस विद्यालय में तैनात शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

बुधवार और गुरुवार के दिन स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इन बच्चों को हॉस्टलों में आइसोलेट कर दिया गया है. अबतक कुल 85 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विद्यालय में 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खांसी और नाक बंद की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बाबत जिला के एसडीएम राहुल साह ने कहा है कि कोरोना निगेटिव छात्रों का भी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद परिजनों को सहमित से बच्चों को घर भेजा जाएगा।
नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में कुल 450 बच्चों की सैपलिंग की गई. इसके बद जांच में 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन बच्चों की सैंपलिंग एक बार फिर की जाएगी. साथ ही प्रधानाचार्य को स्कूल बंद करने का आदेश दिया जा चुका है. साथ की संक्रमित बच्चों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम गठित की गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.