समग्र समाचार सेवा
पटना, 4जनवरी। बिहार में कोरोना ने एक बार रफ्तार पकड़ ली है और इस बार इसकी चपेट में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित 168 डॉक्टर भी आ चुके है। सोमवार को ही राज्यभर में कोरोना के 344 नए मामले सामने आये हैं, जिसमें से पटना में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां की सिविल सर्जन के अनुसार पटना जिले में 218 नये लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. हालांकि, स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार पटना में 160 नये केस मिले हैं।
पटना के एनएमसीएच अस्पताल में 72 और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अब इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट्स की संख्या 168 हो चुकी है। इससे एक दिन पहले रविवार को यहां 84 डॉक्टर पॉजिटिव पाये गये थे. दूसरी ओर आइजीआइएमएस में 17 एमबीबीएस छात्रों में कोरोना संक्रमण मिलने की सूचना है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में पांच डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं. इन पांच डॉक्टरों में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं. इन्हीं पांच में एक डॉक्टर आइजीआइसी के हैं. पटना एम्स में भी चार डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण मिला है।
Bihar | "72 more doctors of Nalanda Medical College and Hospital (NMCH) in Patna have tested positive for COVID-19," said Dr Binod Kumar Singh, Medical Superintendent of NMCH yesterday
— ANI (@ANI) January 3, 2022
आज सीएम की आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक होनेवाली है, जिसमें कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा हो सकती है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद पटना में नये प्रतिबंध लगाये जायेंगे। मंगलवार को इसको लेकर निर्देश मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कोविड को रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है।