कोविड अपडेट: भारत में सोमवार को मिले 37 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों, 124 लोगों की हुई मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जनवरी। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में पिछले चौबीस घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई और 11 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले एक दिन में 37,379 कोरोना के नए मरीज मिले हैं और इतने ही समय में 11,007 लोग ठीक भी हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में 124 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 3.24 फीसदी की दर से संक्रमित मिले हैं. 100 लोगों की टेस्टिंग में मिले संक्रमितों की संख्या को पॉजिटिविटी रेट माना जाता है. मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा समय में देश में एक्टिव केस 1,71,830 हैं. कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इसी तरह 8,82,017 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. बताया गया कि देशभर में अभी तक 1.46 अब से ज्यादा टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.