समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 4 जनवरी। एक बार फिर देश के कई राजनेता और अभिनेता कोरोना की चपेट में आ रहे है। अब खबर आ रही है कि भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हुए नेता और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है।
बाबुल ने ट्वीट किया है कि-‘ मैं, मेरी पत्नी और कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन मुझे चिंता इस बात की है कि गंभीर रूप से बीमार कोरोना के मरीजों को दिए जाने वाले कॉकटेल वैक्सीन की कीमत 61 हजार रुपये हैं, मेरे पिता की आयु 84 वर्ष है और इस कॉकटेल की उन्हें फौरन जरूरत है, मुझे इसे मौके पर ही खरीदना पड़ेगा लेकिन कैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे खरीद पाएंगे?’
आपको बता दें कि आज सुबह ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं।