समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 5जनवरी। बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ में 20 से अधिक लड़कियां चोटिल हो गईं। इससे सबक लेते हुए पार्टी ने यूपी में होने वाली सभी रैलियां और कार्यक्रम स्थगित कर दी हैं। बरेली की घटना में हजारों महिलाएं और लड़कियां बिना मास्क के नजर आईं और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल नोएडा में होने वाली रैली को रद्द कर दिया है। उन्होंने ऐसा जिले में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द करके बीजेपी कांग्रेस की राह पर चल रही है। हालांकि ऐसे कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं जिससे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बहुत मुश्किल हो जाता है। देश में इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह वेरिएंट तीसरी लहर का कारण बन सकता है।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के करीब 2000 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करने वाले थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नोएडा प्राधिकरण की करीब 400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं तथा ग्रेटर नोएडा के लिए करीब 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करने वाले थे।