सुरक्षाबलों को पुलवामा में मिली बड़ी कामयाबी, तीन आतंकियों को किया ढेर किए व भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जनवरी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है जिसमें तीन आतंकियों को मारें जाने की खबर है। बुधवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा के चांदगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन आंतकी ढेर कर दिए हैं। कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. इनमें एक पाकिस्तानी नागरिक था।
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. इसमें दो एम-4 कार्बाइन, एक एके सीरीज की राइफल और आपत्तिजनक सामग्री सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। मालूम हो कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने स्पेशल इनपुट के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.