नवजोत सिंह सिद्धू का विवादित बयान, बोले- किसान एक साल तक दिल्ली में बैठे रहे और पीएम …

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जनवरी। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मामलों को लेकर अब देश में जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ भाजपा इसे विरोधियों की चाल बता रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी दल इस पर जमकर तंज कसने से बाज नही आ रहे है। हालांकि इस मामलों के लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को तलब किया है। पंजाब सरकार ने भी जांच बैठाई है।

इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी कहां पीछे रहने वालें थे। सिद्धू ने इसे लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। सिद्धू ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान एक साल से अधिक समय तक बैठे थे। आंदोलन करते थे, लेकिन एक दिन पहले पीएम मोदी को सिर्फ 15 मिनट का इंतज़ार का करना पड़ा, बस इससे दिक्कत हो गई। ये दोहरा मापदंड क्यों?
सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों ने आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब किसानों से वो भी छीन लिया गया, जो उनके पास था। सिद्धू ने कहा कि आखिर किसानों के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.