गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा, केमिकल टैंकर में रिसाव के कारण 5 लोगों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
सूरत, 6जनवरी। गुजरात के सूरत में आज दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक केमिकल टैंकर में रिसाव के कारण 5 लोगों की मौत हुई है। यह दुर्घटना राज्य के सूरत शहर में सचिन इलाके में हुई। यहां जीआईडीसी में केमिकल से भरे एक टैंकर से केमिकल का रिसाव हो गया. इस केमिकल रिसाव में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा 20 मजदूरों को दम घुटने की वजह से सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल अस्पताल के डॉक्टर ओमकार चौधरी ने बताया कि सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके की एक कंपनी में आज तड़के गैस रिसाव से छह लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था. इस दौरान उसमें से एक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. इसके चलते पास ही में स्थित प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.