समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 6जनवरी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य सरकार ने लागू नाईट कर्फ्यू के नियमों में बदलाव कर दिया है। उत्तराखंड सरकार ने बुधवार के दिन कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में नाईट कर्फ्यू की टाईमिंग में बदलाव के लेकर फैसला किया गया है। राज्य में अब रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा जिसके लिए राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
इससे पहले उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह के 5 बजे त क नाईट कर्फ्यू लागू किया गया था। नए दिशानिर्देश के मुताबिक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क घूमते पाए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है। वहीं राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पहले की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
बता दें कि बुधवार के दिन उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल 505 मामले सामने आए हैं।