भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया ऐलान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में लेंगे हिस्सा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दौरान ये ऐलान किया है कि वो 11 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। हालांकि कप्तान ने ये भी पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज केपटाउन टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
अपने 100 प्रतिशत फिट होने का ऐलान करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, “सिराज अब भी मैच के लिए या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए तैयार नहीं है।”
बता दें कि अपनी फिटनेस के लिए मशहूर कोहली पीठ में जकड़न की वजह से जोहान्सबर्ग में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। नतीजतन टीम इंडिया ये मैच 7 विकेट से हार गई थी।
हालांकि सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है और कोहली के पास अब भी दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया को पहली टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान का तमगा हासिल करने का मौका है।