सौम्या कांबले ने ने जीता डांस रिएलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर सका अवार्ड , इनाम में मिले इतने लाख और शानदार कार
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 10जनवरी। डांस रिएलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर के विनर की ट्रॉफी सौम्या कांबले ने अपने नाम कर ली है। ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट ने जजेज़ के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दिए. जहां सौम्या ने विनर का खिताब जीता वहीं सौरव फर्स्ट रनर अप रहे. बता दें, सौम्या और गौरव की तबियत खराब थी जिसकी वजह से वीडियो के जरिए ही इसका हिस्सा बने थे।
इनाम के तौर पर सौम्या को 15 लाख रुपए और एक शानदार कार मिली है।
सौम्या ने इस रिएलिटी शो में सभी लोगों का दिल जीत लिया। सौम्या इन जीते हुए पैसों से अपनी मां का सपना पूरा करना चाहती हैं।
दिलचस्प बात ये है कि सौम्या के ऑडिशन के वक्त उनकी मां ने कहा था कि वे जल्दी बाहर निकल जाएंगी उन्होंने इस बात के लिए 500 रुपए की शर्त भी लगाई थी। वहीं सौम्या के पापा ने कहा था कि सौम्या जीतकर घर आएंगी।