शनिवार 15 जनवरी को है साल का पहला प्रदोष व्रत, यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विध‍ि

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। साल के पहले महीने जनवरी में इस बार पहला प्रदोष व्रत 15 जनवरी 2022 को पड रहा है। 15 जनवरी 2022 को शनिवार है। इसलिये इसे शन‍ि प्रदोष भी कहा जाता है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर और उनके परिवार की पूजा की जाती है। प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि पर आता है। 12 महीने में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि जो जातक हर महीने प्रदोष व्रत रखते हैं, उन पर भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्‍त होती है और मृत्‍यु के बाद उन्‍हें मोक्ष की प्राप्‍त‍ि होती है। ऐसा कहा जाता है कि प्रदोष व्रत रखने वाले जातक अगर प्रदोष काल में भगवान श‍िव की पूजा करते हैं तो इसका विशेष महत्व होता है और उन्‍हें विशेष फल प्राप्‍त होता है। जानिये प्रदोष व्रत के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त क्‍या है और इस दिन किस विध‍ि से भगवान श‍िव व उनके परिवार की पूजा होती है।

शनिवार को तिथ‍ि पडने की वजह से इसे शन‍ि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस बार साल का पहला प्रदोष व्रत (शन‍ि प्रदोष व्रत) 15 जनवरी 2022 को है।

शुभ मुहूर्त
पौष शुक्ल त्रयोदशी कब शुरू : 14 जनवरी को रात 10:19 बजे
पौष शुक्ल त्रयोदशी कब समाप्‍त होगी: 16 जनवरी सुबह 12:57 बजे
प्रदोष काल कब शुरू होगा: शाम 05:46 से रात 08:28 बजे तक
रवि प्रदोष व्रत कब होगा: 30 जनवरी 2022

पूजन विधि
सूर्य उदय से पहले उठकर स्‍नान करें.
साफ और धुले हुए कपडे पहनें.
भगवान शिव और उनके परिवार की फोटो के सामने दीप जलाएं.
अगर व्रत करना चाहते हैं तो व्रत रखने का संकल्‍प लें.
भगवान श‍िव का गंगा जल से अभिषेक करें.
फूल चढाएं .
भगवान शिव के साथ उनके पूरे परिवार की पूजा करें.
उन्‍हें प्रसाद चढाएं और पाठ करें व आरती करें.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.