बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने इस्‍तीफे की अटकलों को किया खारिज, बोले- मेरा तन, मन व जीवन बीजेपी को समर्पित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भदोही, 12जनवरी। उत्‍तर प्रदेश राजनीतिक पार्टियों के दल बदल कार्यक्रम के बीच भदोही के बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के इस्‍तीफे की खबर तेजी से वायरल हो रही है। इतना ही नही उनका एक लेटरपैड भी बहुत वायरल हो रहा है जिस पर इस्‍तीफा लिखा हुआ है। लेकिन बीजेपी विधायक ने इस्‍तीफे की खबर को गलत बताते हुए साफ किया है कि वे पार्टी से इस्तीफा नही दे रहे है। उन्होंने कहा है कि मेरा तन, मन व जीवन बीजेपी को समर्पित है। मेरा लेटर पैड इस्तेमाल कर साज़िश के तहत इसे वायरल किया गया है, मैं इसकी तहक़ीक़ात कराऊंगा। ये भ्रामक स्थिति फैलाई गई है। सदन के अलावा स्वामी प्रसाद मोर्या के साथ 7-8 महीने से मेरी कोई वार्ता नहीं हुई है।

यूपी भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के पार्टी से इस्तीफे की खबरों पर कहा, मैं बीजेपी में हूं और इसके लिए समर्पित हूं। मैंने कोई पत्र नहीं लिखा है। उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने जा रहे हूं, जिसने यह किया है। भदोही से बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने अपने इस्तीफे की खबर कहा, मैं इस मामले पर एफआईआर दर्ज़ करवाऊंगा. मैं इसके खि‍लाफ सख़्त कार्रवाई की भी मांग करता हूं।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.