समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 12जनवरी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के एक दिन बाद योगी कैबिनेटके एक और मंत्री और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी को ज्वाईन कर सकते है। एक दिन पहले कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी में OBC का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उनके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के चार और विधायकों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया, जिनमें बृजेश प्रजापति, रोशन लाल, भगवती सागर, और विनय शाक्य शामिल हैं। ।
इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि 5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशीर्वाद से BJP की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा।
5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से BJP की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा: दारा सिंह चौहान https://t.co/tQ6Sl1FRpi pic.twitter.com/rKykt5kRP1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2022