समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जनवरी। सरकारी ट्विटर अकाउंट्स हैक होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है, हैकर ने अकाउंट का नाम बदलकर Elon Musk रखा है। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी, IMA, ICWA और मान देसी महिला बैंक के #Twitter अकाउंट हैक हो चुके हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से आज छेड़छाड़ किए जाने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर खाते से बीते कुछ समय से लगातार ‘ग्रेट जॉब’ के ट्वीट हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाउंट का नाम बदलकर ‘एलन मस्क’ कर दिया गया है। ट्विटर अकाउंट पर हमला करने वाले हैकर्स ने मंत्रालय के प्रोफाइल पर एलन मस्क के नाम के साथ मछली की प्रोफाइल फोटो लगा दी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ट्विटर से बात कर जल्द से जल्द अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर रही है।