समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 जनवरी। नीट यूजी 2021 काउंसलिंग 19 जनवरी 2022 से शुरू होने वाला है. इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे 19 जनवरी तक मेडिकल काउंसिल कमेटी की अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर NEET UG Counselling 2021 की तारीख को लेकर ऐलान किया है. काउंसलिंग का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा. मनसुख मंडाविया ने छात्रों को जरूरी सूचना के साथ शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रिय छात्रों MCC द्वारा NEET-UG के लिए काउंसलिंग 19 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है. आप सभी देश का भविष्य हैं और आशा है की आप सभी सेवा ही धर्म के मंत्र के साथ अपने करियर को आगे नई दिशा देंगे। मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
उम्मीदवार एमसीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीट काउंसलिंग प्रक्रिया के पूरे शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, AIQ सीटों के लिए प्रवेश नए ईडब्ल्यूएस, ओबीसी आरक्षण मनदंडों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.