प्रधानमंत्री ने देशवासियों को मकर संक्रान्ति, उत्तरायण, भोगी, माघ बिहू और पोंगल की बधाई दी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जनवरी। “देशभर में हम विभिन्न त्योहार मना रहे हैं, जिसमें भारत की जीवन्त सांस्कृतिक विविधता झलकती है। इन त्योहारों पर मेरी बधाइयाँ ।

मकर संक्रान्ति पर बधाई https://t.co/4ittq5QTsr

दिव्य उत्तरायण की कामना https://t.co/hHcMBzBJZP

सभी को भोगी की बधाई। मैं कामना करता हूं कि यह विशेष त्योहार हमारे समाज को समृद्ध और खुशहाल करे। मैं देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और आरोग्य की प्रार्थना करता हूं https://t.co/plBUW3psnB

आप सबको माघ बिहू की बधाई। मेरी प्रार्थना है कि यह त्योहार सबके जीवन मेंहर्षोल्लास और समृद्धि को बढ़ाये https://t.co/mEiRGpHweZ

पोंगल तमिलनाडु की जीवन्त संस्कृति का पर्याय है। इस विशेष अवसर पर मैं सभी को और खासतौर से विश्वभर में फैले तमिल लोगों को बधाई देता हूं। मेरी प्रार्थना है कि प्रकृति के साथ हमारा बंधन और हमारे समाज में भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ हो https://t.co/FjZqzzsLhr”

श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.