बीएसपी प्रमुख मायावती ने जारी की अपने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15जनवरी।बीएसपी प्रमुख मायावती ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पहली लिस्ट के 53 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए। मायावती ने कहा कि बाकी 5 सीटों पर एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी।

बसपा ने पहले चरण के मतदान को लेकर पश्चिमी यूपी में 25 फ़ीसदी से ज्यादा टिकट मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया है। बसपा की ओर से आज जारी 53 उम्मीदवारों की सूची में 14 मुस्लिम प्रत्याशी हैं। जिन सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट्स को उतारा गया है, उनमें अलीगढ़, कोल, शिकारपुर, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, बुढ़ाना, चरथावल, खतौली, मीरापुर, सीवाल खास, मेरठ दक्षिण, छपरौली, लोनी और मुरादनगर खास हैं।

यहां देंखे फाइनल लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.