यूपी विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पिछड़ें वर्ग और ब्राम्हणों पर लगाया दांव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 16जनवरी। भाजपा, सपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यूपी में दांव आजमा रही आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर 150 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। रविवार को जारी हुई आप की लिस्ट में सबसे ज्यादा ध्यान पिछड़ा और ब्राम्हणों पर दिया गया है।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां पार्टी के प्रदेश दफ्तर में सूची जारी करते हुए कहा कि आज जारी सूची में 55 उम्मीदवार ओबीसी, 31 अनुसूचित जाति, 36 ब्राहृमण, 14 मुस्लिम अल्पसंख्यक, छह कायस्थ, व्यापारी वर्ग के सात उम्मीदवारों को जगह दी गई। इनके चयन में उनकी साफ-सुथरी छवि और लोकप्रियता को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबी और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी मुफ्त बिजली, पानी, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा के वादे पर कायम है। अब तक प्रदेश की जनता भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के झूठे वादों पर छली गई है लेकिन आप की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसे दिल्ली के लोग बेहतर समझते हैं।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.