बीजेपी ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को पार्टी से किया निष्कासित, जानें क्या है कारण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 17जनवरी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर रावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। कौशिक ने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते रावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रावत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है। पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी BJP से टिकट मांग रहे थे। जिसके कारण पार्टी में अनबन शुरू हुई और उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.