समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,58,089 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 385 लोगों की एक दिन में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इस दौरान 1,51,740 लोगों को इलाज कर ठीक भी किया जा चुका है। वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,56,341 पहुंच गई है। बता दें कि अबतक देश में कोरोना संक्रमण से कुल 4,86,451 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,209 पहुंच चुके हैं।
महाराष्ट्र में रविवार के दिन कोरोना संक्रमण से 41,327 लोग संक्रमित हुए. वहीं कुल 29 मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में राज्य में 40,386 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,65,346 पहुंच चुकीहै। अबतक राज्य में संक्रमण से कुल 1,41,808 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ओमिक्रॉन के कुल 932 मामले सामने आ चुके हैं।
रविवार के दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 18,286 नए मामलों मिले। इस दौरान 28 मरीजों की मौत हो गई।
