समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जनवरी। पंजाब कांग्रेस में जारी तनातनी के बीच सोनू सूद का एक नया वीडियो सामने आया है जिससे साफ हो गया है कि चरणजीत चन्नी ही पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री दावेदार होंगे। इस वीडियो से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. जो पिछले दिनों इशारों ही इशारों में खुद को सीएम चेहरे के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे थे. कांग्रेस ने सोनू सूद का एक 36 सेकेंड का वीडियो साझा किया है।
वीडियो में सोनू सूद यह कहते दिख रहे हैं कि असली मुख्यमंत्री वही होगा जिसे आक्रामक तौर पर अपनी दावेदारी के लिए प्रचार न करना पड़े. इस वीडियो को कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है साथ ही कैप्शन लिखा है “बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ.” वीडियो में सूद कहते हुए नजर आ रहे है “असली मुख्यमंत्री या असली राजा वो होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया गया हो, उसे इसके लिए संघर्ष न करना पड़ा हो. उसे बताना नहीं पड़े कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं. उसे बताना नहीं पड़ा हो बल्कि ऐसा होना चाहिए कि जो बैंक बेंचर रहा हो और उसे उठाकर कुर्सी पर बिठा दिया गया हो और कहा जाए कि तू डिजर्व करता है, तू बैठ”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल में कांग्रेस में शामिल हुईं थी, उन्हें मोगा सीट से उतारा गया है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है।
https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483065317647691777%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fpunjab%2Fpunjab-congress-inner-rift-sonu-sood-video-for-cm-candidate-navjot-singh-sidhu-5191316%2F