अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से चीनी सेना ने किया 17 साल के बच्चे का अपहरण, सांसद तापिर गाओ ने दी जानकारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने एक शर्मनाक हरकत की है। अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से पीएलए (PLA) ने 17 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया है। इसकी जानकारी बुधवार के दिन राज्य से सांसद तापिर गाओ ने दी। गाओ ने कहा कि बच्चे की पहचान मिराम तरोन के रूप में की गई है। पीएलए ने मंगलवार को सियुंगला क्षेत्र के लुंगटा जोर इलाके से अगवा किया . गाओ ने कहा कि टैरोन के दोस्त यानी यायिंग ने पीएलएल द्वारा अपहरण के बारे में सूचित किया है।

सांसद ने कहा कि त्सांगपो नदीं जहां से अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है यह घटना वहीं घठा है। बता दें कि त्सांगपों नदीं को ही असम में ब्रह्मपुत्र नदी कहा जाता है. गाओ ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि पीएलए ने जिदो गांव के 17 साल के मिराम टैरोन को अगवा कर लिया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भारत सरकार व अन्य एजेंसियों द्वारा टैरोन की जल्द रिहाई की मांग की गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.