सोनिया, मनमोहन, राहुल होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है। विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के उद्देश्य से सोनिया मनमोहन समेत कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार में भी कांग्रेस पीछे नहीं रहना चाहती। पार्टी ने स्टार प्रचारकों कि लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों के लिए 30 लोगों के नाम पर मुहर लगाई है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम सबसे ऊपर है। वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमत्री मनमोहन सिंह का नाम मौजूद है।

तीसरे और चौथे क्रम पर राहुल व प्रियंका

वहीं तीसरे नंबर पर राहुल गांधी  और चौथे नंबर पर प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। बहन प्रियंका गांधी के साथ अब राहुल गांधी भी यूपी की जनता के बीच पहुंचेंगे। बता दें कि यूपी चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों  की लिस्ट में पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी शामिल है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज बब्बर, अजय कुमार लल्लू और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी यूपी में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करेंगे।

हार्दिक और कन्हैया भी करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, हरियाणा के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हार्दिक पटेल, सुप्रिया श्रीनेत, और कन्हैया कुमार को भी जगह दी गई है। ये सभी लोग यूपी में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

फरवरी में होने हैं विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी दल जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से चुनाव आयोग ने 30 जनवरी तक फिजिकल रैली और रोड शो पर रोक लगा दी है। यही वजह है कि घर-घर जाकर चुनाव प्रचार को मंजूरी दी गई है। पहले चुनाव आयोग ने इसके लिए पांच लोगों को ही मंजूरी दी थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई है। चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब 10 लोग घर-घर कैंपेन के लिए जा सकेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.