कोविड अपडेट- रविवार को 24 घंटे में मिले 3.06 लाख कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट में हुई बढ़ोत्तरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 जनवरी। देश में बीते कल की अपेक्षा 27,469 संक्रमण के मामले कम आए हैं। बता दें कि बीते कल 3,33,533 संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान कुल 2,43,495 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,06,064 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि खुशी की बात यह है कि इस दौरान कुल 2,43,495 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
देश में कोरोना के कुल 22,49,335 एक्टिव मामले हैं। बीते कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख से अधिक लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया। इसके मुताबिक करीब 20.75 फीसदी लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यानी पिछले दिन की तुलना में कोरोना संक्रमण के मामले में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
देश में कोरोना से अबतक 3,95,43,328 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 3,68,04,145 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। कुल 4,89,848 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा देश में अबतक 162 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.