सपा-भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 24जनवरी। उप्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जहां सपा ने जहां सपा ने 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है वहीं भाजपा ने एक उम्मीदवार की और घोषणा की है। इसके अलावा सपा ने औरैया की दिबियापुर, कानपुर के बिठूर, कानपुर देहात के रसूलाबाद के साथ बदायूं और फिरोजाबाद के प्रत्‍याशियों का ऐलान किया है। वहीं भाजपा ने मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से अजय प्रताप सिंह पर दांव खेला है।

ठाकुरद्वारा सीट से लड़ेंगे अजय प्रताप

बहरहाल, भाजपा ने आज एक ही प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है, जोकि पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जबकि 2017 में भाजपा ने ठाकुरद्वारा सीट से राजपाल सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया था, जो कि सपा के नवाब जान से चुनाव हार गए थे। राजपाल सिंह चौहान इस वक्त भाजपा के जिलाध्‍यक्ष हैं।

सपा के पांच और टिकट फाइनल

समाजवादी पार्टी ने औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर की बिठूर विधानसभा से मुनिद्रा शुक्ला, कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट से कमलेश चन्द्र दिवाकर, बदायूं से मोहम्मद रिजवान और फिरोजाबाद से सैफुरहमान को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी अब आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं कर रही है।

प्रदेश में कब-कब है मतदान

यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.