समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 जनवरी। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में लोगों को अभी कंपकंपाती ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। गणतंत्र दिवस के बाद फिर से ठंड का सितम देखने को मिलेगा। ऐसा अनुमान है कि 26 जनवरी को पूर्वी भारत में सुबह और रात के समय हल्की से मध्यम धुंध रहेगी। वहीं, 28 से 30 जनवरी के बीच तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। मैदानी इलाकों में सोमवार को सबसे कम तापमान सीकर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने ये की भविष्यवाणी
दिल्ली समेत पूरे उत्तर और मध्य भारत में लोगों को अगले पांच दिनों तक ठंड की ठिठुरन से निजात नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में 26 जनवरी के बाद तेज शीतलहर चलने का अनुमान है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि बारिश के आसार तो नहीं हैं मगर सर्द हवाओं का दौर अभी चलेगा।
2 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अब 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग के बयान के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में अगले पांच दिनों तक तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इस सप्ताह और बढ़ेगी ठिठुरन
राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने के बाद अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री 14.8 सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक यलो अलर्ट जारी करते हुए सर्द दिन रहने की संभावना जताई है। वहीं, एक सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मानक केंद्रों में दर्ज हुई गंभीर स्तर की ठंड
कोहरे का स्तर अधिक होने और बादल छाए रहने की वजह से दिल्ली के विभिन्न मानक केंद्रों पर गंभीर स्तर की ठंड दर्ज की गई है। नरेला में न्यूनतम तापमान सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम मानक केंद्र पर अधिकतम तापमान 14.8 और न्यूनतम 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लोदी रोड पर 14.9 और 8, रिज इलाके में 14 और 6.5, आया नगर में 14.8 और न्यूनतम 7.8 व नरेला में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
कोहरे से विमान और ट्रेन सेवाओं पर बुरा असर
उत्तर भारत में बारिश और रेलवे ट्रैक पर घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार को भी करीब 33 ट्रेनें देरी से चली और 100 विमानों की उड़ानें प्रभावित हुईं। इनमें अधिकांश ट्रेनें नई दिल्ली से यूपी, बिहार, मुंबई, अमृतसर, पश्चिम बंगाल और असम की शामिल हैं। ट्रेनों के साथ ही विमानों की उड़ान भी प्रभावित हो रही है।