कड़कड़ाती ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, शीतलहर रहेगी जारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 जनवरी। देशवासियों को अगले कुछ दिन और अभी कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले चार दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की कमी आएगी। आईएमडी के पूर्वानुमानों के मुताबिक हिमालयी राज्यों में आज भी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर आज भी जारी रहेगा। वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभवना जताई गई है। मौसम विभाग ने देश के अधिकांश उत्तरी राज्यों में 30 जनवरी तक भारी ठंड और शीतलहर का पूर्वानुमान लगाया है।

कुछ राज्यों में जारी किया गया येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्‍ली की तरफ से जारी येलो अलर्ट (Yellow Alert) में कहा गया है कि अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी और पूर्वी राजस्‍थान एवं दिल्ली एनसीआर में पृथक स्थानों पर शीत लहर की स्थिति जारी रहेगी। पूर्वी और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में येलो अलर्ट के तहत यह स्थिति और आगे जारी रह सकती है। विभाग के मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि राजस्थान के अलग-अलग स्थानों (उत्तरी भागों) में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति कुछ अधिक बनी रहेगी।

दिल्ली-एनसीआर में भी भीषण ठंड

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा और तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की कमी आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और भारी ठंड की स्थिति बनी रहेगी जबकि इनमें से कुछ स्थानों पर 27 जनवरी तक शीतलहर की आशंका व्यक्त की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा। यहां दिन का तापमान कम बना रहेगा। इन्‍हीं इलाकों में से कुछ स्‍थानों पर बारिश भी हो सकती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.