समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 जनवरी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांतनू सेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर दिखाई दे रहे जम्मू कश्मीर के हिस्से को चीन में दिखाए जाने पर आपत्ति जाहिर की है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की की वेबसाइट पर कोरोना महामारी को जम्मू कश्मीर में दो अलग अलग रंगों में दिखाया गया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जब उन्होंने इन दोनों हिस्सों को अलग अलग क्लिक करके देखा तो इसमें पाकिस्तान और चीन के आंकड़े शामिल दिखाई दिए।
अरुणाचल प्रदेश को भी गलत तरह से दिखाया गया
इस पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि इस वेबसाइट पर भारत के अभिन्न अंग अरुणाचल प्रदेश को भी गलत तरह से दिखाया गया है। सेन ने इस पत्र के जरिए सरकार से और अधिक चौकन्ना रहने को कहा है और ये भी कहा है कि वो इस मुद्दे को उठाएं। इसमें कहा गया है कि सरकार को इस गलती में सुधार करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन से तुरंत कहना चाहिए और इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। लोगों को भी इसके प्रति जानकारी दी जानी जरूरी है कि आखिर इतनी बड़ी गलती इतने समय तक क्यों होती रही है।
डब्ल्यूएचओ की साइट पर क्या है?
आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ की साइट पर जम्मू कश्मीर के जिस हिस्से के पाकिस्तान में दर्शाए जाने की जानकारी दी जा रही है वो गुलाम कश्मीर है जिसको पाकिस्तान ने गलत तरीके से हथिया रखा है। वहीं चीन में अक्साई चिन के हिस्से को दिखाया गया है। गुलाम कश्मीर पर क्लिक करने पर समूचे पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की जानकारी संगठन की वेबसाइट पर दिखाई दे रही है। ठीक इसी तरह से अक्साई चिन पर क्लिक करने पर भी हो रहा है। गुलाम कश्मीर पर कर्सर ले जाने पर वेबसाइट पर पाकिस्तान के कुल कोरोना के मामले 1393887 दिखाई दे रहे हैं, जबकि 26 हजार से अधिक मौतें दिखाई गई हैं। बता दें कि संगठन की साइट पर विश्व मानचित्र के जरिए कोरोना महामारी का अपडेट इसकी शुरुआत से ही दिया जा रहा है।