पूर्व आईपीएस के घर में मिले 600 लॉकर, करोड़ों बरामद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 1 फरवरी। पूर्व आईपीएस के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घर के बेसमेंट में 600 प्राइवेट लॉकर बरामद किए गए हैं। वहां से 3 करोड़ रुपये की बरामदगी हो चुकी है। घर के बेसमेंट में बने इन लॉकरों में करीब दो करोड़ 35 लाख रुपये नकद मिले हैं। आयकर विभाग की टीम ने इन लॉकरों को अपने कब्‍जे में ले लिया है।

सेक्‍टर 50 स्थित घर में रहता है परिवार

बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्‍टर 50 के इस घर में पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का बेटा सुयश और उनका परिवार रहता है। आरएन सिंह अपनी पत्‍नी के साथ अपने गृह जनपद मिर्जापुर में रहते हैं। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि पूर्व आईपीएस के घर पर काफी मात्रा में नकदी रखी हुई है। इस पर जब टीम ने छापेमारी की तो घर के बेसमेंट में करीब 600 प्राइवेट लॉकर मिले। यह लॉकर अन्‍य लोगों के बताए जा रहे हैं जिन्‍हें किराए पर दिया जाता था।

किराये पर लॉकर देना पुश्‍तैनी काम

आयकर विभाग जब इन लॉकरों को किराए पर लेने वाले लोगों तक पहुंची तो वे इसे अपना मानने में आनाकानी करने लगे। अब ये सारा पैसा सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि लॉकर किराये पर देना पूर्व आईपीएस का पुश्‍तैनी काम है। इन्‍हीं में से किसी लॉकर में अघोषित 20 लाख रुपये के बारे में जब पता तो आयकर विभाग ने छापेमारी की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.