संसद में सरकार ने क्यों कहा? 1970 से ही चीन-पाकिस्तान एक साथ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 3 फरवरी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मोदी सरकार पर चौतरफा वार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज चीन औप पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ खड़ा है। उनके आरोपों का सरकार ने जोरदार तरीके से खंडन किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान और चीन अभी नहीं, 1970 से ही करीब हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया।

राहुल गांधी ने सरकार पर उठाए थे सवाल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, “राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान और चीन को एक साथ लाया है। 1963 में पाकिस्तान ने अवैध रूप से शक्सगाम घाटी को चीन को सौंप दिया। चीन ने 1970 के दशक में पीओके के माध्यम से काराकोरम राजमार्ग का निर्माण किया। 1970 के दशक से ही दोनों देशों के बीच घनिष्ठ परमाणु सहयोग भी था।”

अतिथि पर दिए गए राहुल के बयान पर दिया जवाब

वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर विदेशी अतिथि की गैरमौजूदगी को लेकर राहुल के हमले का भी विदेश मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमें गणतंत्र दिवस के लिए एक विदेशी अतिथि नहीं मिला। भारत में रहने वाले जानते हैं कि हम एक कोरोना लहर के बीच में थे। 5 मध्य एशियाई देश के राष्ट्रपति आने वाले थे। कोरोना के कारण उन्होंने 27 जनवरी को एक आभासी शिखर सम्मेलन किया। क्या राहुल गांधी ने यह भी नहीं देखा?’

राहुल गांधी ने सरकार पर क्या-क्या लगाए आरोप?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने की कोशिश हो रही है। इस सरकार की नीतियों के चलते आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर ‘बड़े खतरे’ का सामना कर रहा है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार की नीति के कारण ही आज चीन एवं पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है।

कांग्रेस सांसद ने सत्तापक्ष से मुखातिब होते हुए कहा, ”आप खतरे से खेल रहे हैं। मेरी सलाह है कि रुक जाइए।” सीमा पर चीन की आक्रामकता और पाकिस्तान की सीमा से जुड़ी चुनौती का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ”आप खतरे को हल्के में मत लीजिए। आप चीन और पाकिस्तान को साथ ला चुके हैं, यह भारत के लोगों के साथ सबसे बड़ा अपराध है।” उन्होंने कहा, ”मुझे कोई संदेह नहीं है कि चीन के पास स्पष्ट योजना है। इसकी बुनियाद डोकलाम और लद्दाख में रख दी गई है। यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। आपने जम्मू-कश्मीर और विदेश नीति में बहुत बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं..आपने दो मोर्चों को एक मोर्चे में बदल दिया है।”

भाजपा सासंद ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद चौतरफा घिर गए हैं। वहीं, अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर अपने भाषण से लोगों को उकसाने का आरोप लगाया है। सांसद ने राहुल के खिलाफ सदन की अवमानना का नोटिस भी दिया है। झारखंड की गोड्डा सीट से सांसद निशिकांत ने खुद इसकी जानकारी दी है। निशिकांत ने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी जी की मानसिकता जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत की है। कल लोकसभा में दिया उनका भाषण देश को टुकड़ों में बांटने की साजिश है, आज उनके खिलाफ लोकसभा स्पीकर जी को विशेषाधिकार हनन व गलतबयानी का नोटिस दिया।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.