समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दो प्रबल दावेदारों (वर्मतमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव) ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर लिए हैं। दोनों ने चुनावी हलफनामे में अपनी-अपनी संपत्तियों का खुलासा किया है। अनुमान के अनुरूप योगी की संपत्ति अखिलेश की तुलना में काफी कम है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जो अपनी संपत्तियों की घोषणा की है, उसके मुताबिक उनके पास 1.5 करोड़ की कुल संपत्ति है। वहीं, अखिलेश के पास 40 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है।
योगी के पास रिवॉल्वर और राइफल भी
नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को सौंपा है उसके मुताबिक, यूपी के सीएम के पास 1,54, 94,054 करोड़ की संपत्ति है। इसमें कैश और बैंक बैलेंस भी शामिल है। उनके पास एक सैमसंग का फोन है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है। इसके अलावा 1 लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार की राइफल भी उनके पास है। योगी के पास कोई वाहन नहीं है।
योगी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं
योगी आदित्यनाथ के पास डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 3524708 रुपए हैं, जबकि 2.33 लाख रुपए का बीमा है। उनके पास 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। न ही उनपर कोई मुकदमा है। 49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ीगढ़वाल से विज्ञान (बीएससी) से स्नातक तक हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थी। इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है। उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी।
पांच साल में कितनी बढ़ी योगी संपत्ति
गोरखपुर शहरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1.54 करोड़ हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72.17 लाख रुपये थी। शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं। इनमें एक लाख कीमत की एक रिवाल्वर व 80 हजार रुपये कीमत की एक राईफल भी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के खजाने को जानिए
अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से नॉमिनेशन के समय संपत्ति का जो ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा है, उसके मुताबिक अखिलेश, उनकी पत्नी डिंपल और बच्चों के नाम 40 करोड़ रुपए से अधिक चल-अचल संपत्ति है। खास बात यह है कि पिछले 5 साल यानी योगी के मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव की आमदनी में मामूली इजाफा हुआ है। अखिलेश ने जो इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए हैं उसके तहत 2016-17 में उनकी आय 71,66,998 रुपए थी, जो 2020-21 में बढ़कर 93,98,569 रुपए हो गई। उनकी पत्नी डिंपल यादव के इनकम टैक्स रिटर्न का ब्योरा भी दिया गया है, जिसमें 2016-17 में डिंपल की आय 55,95,690 रुपए दर्शायी गई। 2020-21 में उनकी आय बढ़कर 59,14,555 रुपए हो गई। उनके घोषणा पत्र में वारिसान के रूप में उनकी पुत्री अदिति यादव, पुत्र अर्जुन यादव और पुत्री टीना यादव का नाम भी दिया गया है।