समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 5 फरवरी। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने के प्रयास में लगी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वाले हर क्षेत्र पर मजबूत मोर्चाबंदी कर रही है। इसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हर मोर्चे पर अपने सेनापतियों को कमान सौंप दी है। पहले चरण में दस फरवरी को 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जनसंपर्क अभियान के साथ छोटी सभाओं को संबोधित भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ तो सीधा गोरखपुर से पहुंचेंगे।
नड्डा के हापुड़ के बाद मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर जाएंगे
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा के हापुड़ के बाद मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज मथुरा और आगरा का दौरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शामली और मुजफ्फरनगर में जनसंपर्क तथा जनसभा करेंगे तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मेरठ में चुनाव सभाएं और जनसंपर्क का कार्यक्रम है।
राजनाथ का आगरा में है चुनावी कार्यक्रम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के साथ ताजनगरी आगरा में चुनावी कार्यक्रम है। वह करीब 12 बजे मथुरा के बलदेव में दीनदयाल धाम, फरह में सार्वजनिक जनसभा करेंगे। इसके बाद आगरा के खेरागढ़ और आगरा ग्रामीण के धमौटा, कुण्डोल में जनसभा करेंगे।
योगी शामली और मुजफ्फरनगर को संभालेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को शामली तथा मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। वह गोरखपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर गाजियाबाद लैंड करने के बाद दोपहर 12 बजे शामली पहुंचेंगे। वहां पर जिला अस्पताल निरीक्षण करने के बाद मीडिया ब्रीफिंग करेंगे। उनका शामली में मतदाता संवाद कार्यक्रम भी है। इसके बाद शामली के थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में दो बजे से मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। शामली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिन में करीब तीन बजे मुजफ्फरनगर के चरथावल पहुंचेंगे। यहां पर जनसंपर्क तथा मतदाता संवाद के बाद शाम को चार बजे मुजफ्फरनगर के बरला पुरकाजी में मतदाता संवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद पांच बजे गाजियाबाद रवाना होकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मौर्य की मेरठ में होगी जनसभा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ में जनसभा करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य की दिल्ली रोड के वीनस गार्डन में 11.30 बजे सभा होगी। इसके बाद वह गौतमबुद्ध नगर निकल जाएंगे। यहां भी जनसभा होगी, इसके बाद गाजियाबाद निकल जाएंगे। गाजियाबाद में सभा व सामाजिक वर्ग की बैठक करेंगे।