टिकैत की शरण में पहुंचे छोटे चौधरी, लिया आशीर्वाद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर, 6 फरवरी। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी रविवार को एक बार फिर किसानों की राजधानी कही जाने वाली सिसौली में हाजिरी दी। यहां उन्होंने महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि देते हुए अमर किसा ज्योति पर घी की आहुति दी। इसके बाद उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का आशीर्वाद लिया। खुद जयंत चौधरी ने यह तस्वीर सार्वजनिक करते हुए संदेश देने की कोशिश की है कि टिकैत परिवार का समर्थन उनके साथ है।

तस्वीर के सियासी कयास लगने शुरू

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक चार दिन पहले आई इस तस्वीर के सियासी मायने हैं और टिकैत परिवार जिस बात को अपनी जुबान से कहने में हिचकिचा रहा है, उसे इस तस्वीर के जरिए कहने की कोशिश की गई है।

राकेश टिकैत खुलकर समर्थन नहीं कर रहे

बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत भाजपा को सजा देने की बात तो करते हैं, लेकिन गठबंधन का खुलकर समर्थन करने से बच रहे हैं। पिछले दिनों नरेश टिकैत ने गठबंधन को वोट देने की अपील कर दी थी, लेकिन कुछ ही घंटों में वह सफाई देने लगे। नरेश टिकैत की इस अपील के अगले ही दिन भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान उनके घर पहुंच गए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.