कोरोनाः राहत भरी खबर, एक लाख सी नीचे आए नए मामले

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 फरवरी। कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति के दिन लौटते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में एक लाख से कम नए केस मिले हैं। रविवार को कुल 83,876 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान करीब दो लाख (1,99,054) मरीज ठीक हुए और 895 मरीजों की मौत हुई।

देश में अब 11 लाख ही एक्टिव केस बचे

देश में अब 11 लाख ही एक्टिव केस बचे हैं। एक्टिव केस की दर 2.62% है। अगर रिकवरी रेट की बात करें तो यह 96.19% है। अब तक 4,06,60,202 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को कुल 11,56,363 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक पूरे देश में 74.15 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 169.63 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

मप्र में कोरोना के 5,171 नए केस मिले

मध्य प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 5,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,05,753 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,662 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को इंदौर में 589 और भोपाल में 1,167 नए मामले आए हैं। दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।

राजस्थान में बीते दिन 4,509 नए मामले सामने आए

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 4,509 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से सात मरीजों मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 4,509 नए मामले सामने आए। 9,752 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए। इस समय 45,893 वायरस संक्रमितों का इलाज जारी है। इस संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद अब तक कुल मिलाकर 9,379 लोगों की मौत हो चुकी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.