जयशंकर ने श्रीलंका के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 फरवरी। भारत दौरे पर आए श्रीलंकाई विदेश मंत्री जीएल पेइरिस ने सोवमार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर व्यापक बातचीत हुई। पेइरिस रविवार को ही अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों देशों के बीच यह वार्ता, भारत द्वारा श्रीलंका को 500 मिलियन अमरीकी डालर का कर्ज दिए जाने के बाद हुई है। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “श्रीलंका के विदेश मंत्री जी.एल. पेइरिस का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
श्रीलंका की माली हालात चल रही बेहद खराब
श्रीलंका इन दिनों गंभीर विदेशी मुद्रा और ऊर्जा संकट से जूझ रहा है। ऐसे में भारत ने बुधवार को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद में मदद करने के लिए श्रीलंका को क्रेडिट लाइन बढ़ा दी थी। दरअसल, 15 जनवरी को जयशंकर और श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे के बीच एक वर्चुअल बैठक हुई थी।
भारत ने की 500 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता
इसके दो सप्ताह बाद कोलंबो को भारत की ओर से 500 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता मिली है। इसके अलावा पिछले महीने ही श्रीलंका त्रिंकोमाली में लगभग 75 तेल टैंकों के पुनर्विकास के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बीच संयुक्त उद्यम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।