आज मोदी-योगी समेत भाजपा का शीर्ष कमान एक बार फिर उप्र में गरजेगा, अखिलेश-मायावती भी भरेंगे हुंकार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 फरवरी। आज रविवार तारीख 7 फरवरी है। वेस्ट यूपी को साधने के लिए पीएम मोदी बिजनौर में रैली करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिजनौर में ही मौजूद रहेंगे। इनके अलावा भाजपा का शीर्ष कमान, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिहं व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सरीखे दिग्गज चुनावी सरजमीं पर चुनावी बिसात बिछाते नजर आएंगे। दूसरी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव व बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती भी उप्र में ताल ठोंकती नजर आएंगे। वेस्ट यूपी को साधने के लिए पीएम मोदी बिजनौर में रैली करेंगे। पाबंदियों के बाद पहली फिजिकल रैली होगी। अपने दौरे में पीएम मोदी वर्धमान कालेज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुचेंगे। ये जनसभा फिजिकल और वर्चुअल भी होगी। पीएम एक हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आसपास के कई जिलों की 18 विधानसभाओं में पीएम मोदी वर्चुअल संवाद होगा।

पीएम मोदी करेंगे उत्तराखंड के लोगों से जन चौपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के लोगों से जन चौपाल करेंगे। धर्मपुर व कैंट विधानसभा व अन्य विधानसभा में वर्चुअल जनसभा होगी। दोपहर 2:30 बजे हरिद्वार और देहरादून के लोगों से जन चौपाल करेंगे। सोमवार को पीएम की वर्चुअल तरीके से जनसभा होगी। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है।

मुख्यमंत्री योगी भी करेंगे जनसभा

यूपी के पश्चिम गढ़ को जीतने के लिए बीजेपी का धुआंधार प्रचार जारी है। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ में रैली करेंगे। सुबह 11 बजे बिजनौर में जनसभा करेंगे। इसके अलावा दोपहर 1 बजे बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सहारनपुर दौरे पर अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का सहारनपुर दौरा है। जिले के सभी सपा उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12:00 बजे सहारनपुर के पुलिस लाइन पहुंचेंगे अखिलेश यादव। अंबाला रोड स्थित सिल्वर कैसल में पत्रकारों से वार्ता करेंगे।

बरेली दौरे पर बीएसपी चीफ मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती का बरेली दौरा है। वह बिथरी चैनपुर विधानसभा में जनसभा करेंगी। राधा माधव इंटर कॉलेज के पास जनसभा है। मायावती 2 बजे बरेली पहुचेंगी।

नड्डा उम्मीदवारों के समर्थन में मांगेगे वोट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बागेश्वर औऱ पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे। सुबह 11:50 बजे बागेश्वर में जनसभा है। दोपहर  02 बजे मुनाकोट ब्लॉक के झौलखेत मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पिथौरागढ़ और डीडीहाट से भाजपा  प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

शाहजहांपुर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से कटरा विधानसभा पहुंचेंगे। कटरा के रामलीला मैंदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कटरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह हैं।

जनसभा करेंगे डिप्टी सीएम केशव

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रामपुर की तीन विधानसभाओ में सभाएं करेंगे. सुबह 11 बजे मिलक शाहाबाद में उसके बाद बिलासपुर विधानसभा में, नगर विधानसभा में 2 बजे सभा होगी. 3:30 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का यूपी दौरा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का यूपी दौरा है। मंगलवार को अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल रैली करेंगी। ममता शाम 5 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी। ममता बनर्जी सोमवार को लखनऊ में रात्रि विश्राम करेंगी। इससे पहले अखिलेश यादव ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपना समर्थन दिया था हालांकि वह प्रचार के लिए बंगाल नहीं गए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.