समग्र समाचार सेवा
बिजनौर, 8 फरवरी। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिजिकल रैली रद्द होने पर राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिजनौर में धूप खिली हुई है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब हो गया है और पीएम को वर्चुअल संबोधन करना पड़ा। दरअसल यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां फिजिकल रैली को संबोधित करने वाले थे। हालांकि बाद में खराब मौसम का हवाला देकर फिजिकल रैली की जगह प्रधानमंत्री मोदी ने जन चौपाल को वर्चुअली संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ पर भी बोला हमला
जयंत चौधरी ने इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी’ वाले बयान पर एक बार फिर से अपने ही अंदाज़ में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चाह रहे हैं कि ठंडे हो जाओ, लेकिन यहां तो बहुत गर्मी है। उन्होंने जाते-जाते यहां तक कह दिया कि भाजपा का मौसम अब खराब हो गया। जयंत ने कहा कि बिजनौर में धूप खिली हुई है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब हो गया है और पीएम को वर्चुअल संबोधन करना पड़ा।
क्षेत्र के विकास के लिए गठबंधन बनाया
रालोद मुखिया ने साथ कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए गठबंधन बनाया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पद की गरिमा होती है, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री कड़वाहट पाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी भाषाशैली धमकाने और भड़काने वाली है। जयंत ने कहा, ‘भाजपा ने लट्ठमार शासन दिया है। हनुमान जी की तरह हम सब भी अपनी ताक़त भूले हुए थे, लेकिन अब ताक़त दिखाने का वक्त आ गया है।’
मेरठ के बल्ले मशहूर, जनता रालोद की कराए बल्ले-बल्ले
जयंत चौधरी ने साथ ही कहा कि मेरठ में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनते हैं। यहां के बल्ले मशहूर हैं। इस बार ऐसा करें कि रालोद की बल्ले-बल्ले हो जाए। उन्होंने कहा कि सरकार कंगना रनौत को सुरक्षा दे रही है. कंगना रनौत को साथ बिठाकर ओडीओपी का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया, जबकि स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लोगों को ये सम्मान मिलना चाहिए।